करतला: तेज रफ्तार ट्रेलर पुल से नीचे गिरी, हादसे से फैली सनसनी, कुदुरमाल गांव के पास हुआ हादसा
Kartala, Korba | May 30, 2025 कोरबा जिले की सड़कों पर भारी वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं जैसे कारण सड़क हादसो का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे ही एक घटना उरगा थाना क्षेत्र में घटित हुई है जहां कुदुरमल गाँव के पास हसदेव नदी के ऊपर बने पुल से एक ट्रेलर नीचे गिर गया. गुरुवार की रात हादसा होने की बात कही जा रही है.