इगलास। थाना क्षेत्र के गांव तोछीगढ़ रजबहा पर चोरों ने परचून की दुकान का ताला तोड़कर नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिया।गांव तोछीगढ़ निवासी रवेंद्र सिंह का कहना है कि उनके साले दलवीर सिंह की तोछीगढ़ रजबहा पर परचून की दुकान है। शुक्रवार शाम दुकान बंद कर घर चले गए थे शनिवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा मिला चोर दो बैटरी,इंवर्टर, अन्य सामान हुए चोरी।