सिंगोली: रतनगढ़ में वन विभाग ने दो क्विंटल वजनी मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, वार्ड 15 के आवासीय परिसर में मिला
सिंगोली तहसील के रतनगढ़ कस्बे में वन विभाग ने सोमवार को दोपहर पूर्व दो क्विंटल वजनी मगरमच्छ का रेस्क्यू किया है। यह मगरमच्छ वार्ड क्रमांक 15 स्थित गुंजालिया निवासी नंदलाल मीणा के आवासीय परिसर में घुस आया था।