कामडारा: कामडारा में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन कलशयात्रा निकाली गई, 251 महिलाएं हुईं शामिल
Kamdara, Gumla | Sep 29, 2025 कामडारा प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दूर्गा पूजा के द्वारा सप्तमी के पावन अवसर पर सुबह लगभग नौ बजे के आसपास कलशयात्रा निकाली गई।वहीं इसके पहले सुबह लगभग सात के आसपास स्थानीय महिला व बच्चे काफी संख्या मे एकत्रित हुये और पुजारी अरुण ठाकुर के अगुवाई मे कामडारा बड़ा तलाब से जल का उठाव किया।इस दौरान पंडित देवनारायण मिश्र के द्वारा मंत्रोच्चारण की गई।