गैरसैण: गर्मी बढ़ने के साथ ही गैरसैण से नगर में पेयजल की बनी किल्लत, जल संस्थान के JE बोले एक टैंकर की और की जाएगी व्यवस्था
क्षेत्र में गर्मी बढ़ने के साथ ही गैरसैण नगर में पानी की किल्लत प्रारंभ हो गई है, जिससे उपभोक्ताओं को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है, जिससे उनमें रोष व्याप्त हैं। जल संस्थान के के बर्थवाल का कहना है कि उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए विभाग से एक अतिरिक्त टैंकर की मांग की गई है।