हिण्डौन: 220 केवी जीएसएस के पास पुलिस चैक पोस्ट विभागीय अधिकारियों की अनदेखी का शिकार, फिलहाल बना पेशाब घर
हिंडौन सिटी उपखंड मुख्यालय के क्राइम को कम करने को लेकर महवा हिण्डौन सडक मार्ग स्थित 220KV GSS के पास स्थित पुलिस चैकपोस्ट का कई बर्षो पहले फीता काटकर उद्घाटन करने के उपरांत कुछ समय तो स्टाफ तैनात रहकर क्षेत्र की नफरी में सहायक सिद्ध हुआ लेकिन फिलहाल लोगों के पेशाबघर के साथ गंदगी का आडंबर समेटे जर्जरावस्था में तब्दील हो रहा है। जिस पर लोगों ने नाराजगी जताई।