सहारनपुर: पुराना कलसिया रोड पर लकड़ी के कारखाने में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख, दमकल ने 50 मिनट में पाया काबू
सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक लकड़ी के कारखाने में आग लग गई पुराना कलसिया रोड स्थित पत्थरों वाला बाग में हुए इस हादसे में कुछ ही पलों में आग ने पुरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया आपकी तेज लैपटॉप और घने धुएं के कारण इलाके में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे कारखाने से धुआं उठता देखा गया देखते ही देखते आग फैल गई।