लौकही: लौकही थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में गौरव कुमार ने योगदान किया
मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के लौकही थानाध्यक्ष के रूप में गौरव कुमार ने सोमवार कि शाम पांच बजे अपना योगदान दिया। इससे पहले वे बासोपट्टी के अपर थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित थे। उन्होंने बताया कि भय मुक्त निष्पक्ष रूप से विधानसभा चुनाव करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।