धरमपुरी: गणेश घाट की नई सड़क पर ट्राला अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिरा, हेल्पर ने कूदकर बचाई जान, बड़ा हादसा टला
मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के पुराने गणेश घाट की नई सड़क में ट्राला अनियंत्रित होकर पुलिया के कई फिट नीचे रेलिंग तोड़ते हुए जा गिरा। हादसे में हेल्पर ने चलते ट्राले से कूदकर अपनी जान बचाई,गनीमत रही कि जहां हादसा हुआ वहां वहां एक विद्युत डीपी भी लगी हुई थी,अगर टकराती तो एक बड़ा हादसा हो जाता।