बिशुनपुर: लोहरदगा-चिंगरी 54 किमी साइकिल रेस में रामविलास पासवान और नीमा कुमारी ने लहराया परचम
विकास भारती बिशुनपुर के द्वारा लोहरदगा से चिंगरी तक 54 किमी डॉ कार्तिक उरांव साइकिल रेस सह युवा संगम एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम जतरा टाना भगत स्मारक स्थल चिंगरी में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने संबोधित किया।पूर्व सांसद सुदर्शन भगत भी रहे मौजूद।