निचलौल: कुमारीसती गांव में घायल अजगर का इलाज करते समय हुई मौत
कुमारीसती गांव के दक्षिण रोड पर एक विशाल अजगर घायल अवस्था में मिला। अजगर ने सियार का शिकार कर निगल लिया था, लेकिन झुंड के अन्य सियारों के हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह ग्रामीणों ने अजगर को अचेत देखा और सूचना पर वन्य जीव रक्षक रामबचन साहनी पहुंचे। उन्होंने अजगर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीण