बारा: शंकरगढ़ में बारिश से दशहरे का मेला बाधित, व्यापारियों और श्रद्धालुओं को हुई परेशानी, जलभराव से व्यवस्था पर उठे सवाल
शंकरगढ़ नगर पंचायत स्थित राम भवन चौराहे पर दशहरे के दिन लगे मेले की रौनक आज शुक्रवार सुबह समय लगभग 11:00 बजे से लगातार हो रही बारिश के कारण फिकी पड़ गई।बारिश के चलते श्रद्धालु और खरीदारों की संख्या में भारी गिरावट आई हैं। जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। बारिश के कारण मेले के कई स्टाल और झूले प्रभावित हुए हैं। दुकानों के आसपास पानी भरा हुआ है।