केिशनपुर: किशनपुर में श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास से मनाया अक्षय नवमी पर्व, आंवला वृक्ष की पूजा की
प्रखण्ड क्षेत्र में अक्षय नवमी पर्व (व्रत ) गुरुवार की शाम 6 बजे हर्षोल्लास पूर्वक श्रद्धालुओ द्वारा मनाया गया । पर्व को लेकर क्षेत्र में खराब मौसम रहते हुए भी।दिन भर चहल पहल बनी रही । अक्षय नवमी के मौके पर सुबह से ही विभिन्न जगहों पर आंवला पेड़ के नीचे महिलाओ ने पंडित पुरोहित जी से कथा सुनी। वही आंवला वॄक्ष की पूजा अर्चना की उसके उपरांत वे लोग उसी पेड़ के नीच