सुगौली: सुगौली के छेगराहां में निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मजदूर की काम करते समय गिरने से हुई मौत, परिवार में हाहाकार
सुगौली के छेगराहां में पेट्रोल पंप के पास बन रहे एक मकान में काम कर रहे एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई। उसकी मृत्यु पर उसके परिवार के सामने रोटी की समस्या उत्तपन्न हो गई है। परिजनो में चीख-पुकार मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को चार बजे दी।