राठ: राठ नगर के नहर बाईपास से दबंगों ने युवक का अपहरण कर बेरहमी से की मारपीट, कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर फेंक कर हुए फरार
Rath, Hamirpur | Sep 20, 2025 राठ कोतवाली व कस्बा क्षेत्र के नहर बाईपास स्थित एक चाय की दुकान पर हुए झगड़े और विवाद को लेकर स्कॉर्पियो कार सवार करीब आधा दर्जन दबंग युवकों ने एक युवक को अगवा कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा उसे कोतवाली गेट से चंद कदम की दूरी पर फेंक कर फरार हो गए।