बिशुनपुर: बिशनपुर प्रखंड क्षेत्र में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ
बिशुनपुर प्रखंड व विधानसभा क्षेत्र टोटो में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। बड़ा तालाब टोटो के छठ घाट में 3 बजे छठव्रती व श्रद्धालु सूप, कतारी,फल,दिया,नारियल व अन्य पूजन सामग्री लेकर पहुंचे। कई छठव्रती अपने अपने घर से छठघाट तक दंडवत करते भी पहुंचे।सूर्यास्त होने तक लगभग 2 घंटे पानी में रहकर भगवान भास्कर व छठी मईया की आराधना किए और मनोकामना मांगे।