दारू। हरली के जतरा मेले में लोहे के सामानों की खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़। दारू प्रखंड के हरली स्थित जाताराही टांड़ में शुक्रवार को पारंपरिक जतरा मेला का भव्य आयोजन किया गया। पौष मास की प्रतिपदा तिथि को प्रतिवर्ष लगने वाला यह मेला ग्रामीणों के लिए उत्सव और परंपरा का प्रतीक माना जाता है। आयोजन को सफल बनाने में हरली के समस्त ग्रामीण शामिल रहे।