बहरोड़: बहरोड में सीआरपीएफ जवान कर्मवीर यादव पंचतत्व में विलीन, पार्थिव देह देखकर पत्नी बिलख पड़ी, तोड़ी चूड़ियां
बहरोड़ के गांव गंडाला निवासी सीआरपीएफ जवान कर्मवीर यादव का मणिपुर के इम्फाल में ड्यूटी के दौरान 9 दिसंबर को निधन हो गया था। उनकी पार्थिव देह शुक्रवार को सुबह 11 बजे पैतृक गांव गंडाला पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। पति को देख पत्नी उषा देवी बिलख पड़ी और पार्थिव देह पर अपनी चूड़ियां तोड़ी। वहीं, बेटे निवेश को रिश्तेदारों ने ढांढस बंधाया।