अरवल जिले के ग्राम कोणीकुट्टी में भाकपा माले ने प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और पार्टी की नीतियों पर विचार-विमर्श किया। मुख्य वक्ताओं ने किसान आंदोलन, बेरोजगारी और ग्रामीण विकास के मुद्दों पर जोर दिया। कन्वेंशन में आगामी चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हुई। पार्टी नेताओं ने जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने की बात कही।