गनाेड़ा: बेणेश्वर धाम के पुल के पास पानी में आधा कटा शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जुटी जांच में
बुधवार दोपहर 3 बजे बेणेश्वर धाम पुल के पास एक व्यक्ति की आधा कटा शव मिलने का मामला सामने आया हे। शव पुरानी होकर सड़ने जैसी स्थिति हो चुकी है। व्यक्ति की लाश का उपरी हिस्सा नहीं हे।और कमर के नीचे का भाग होकर दोनों पैर के पंजे जानवरों द्वारा खाए हुए हैं। कमर के नीचे काला पेंट पहना हुआ है उक्त लाश माही नदी में मिलने की सुचना पर पुलिस पहुंची और जांच मे जुट गईं।