शिकारपुर सभासद व स्थानीय लोगों ने ईओ नगर पालिका परिषद शिकारपुर को पत्र लिखकर नाले पर पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है।पत्र में कहां गया कि मोहल्ला मुफ्ती वाड़ा के वार्ड संख्या 6 में इस्लाम चोले वाले के मकान से आबिद गाजी के मकान तक एक गली है। जिसको पार करने के लिए नाला पार करना पड़ता है। फिलहाल में नाले पर बिजली सीमेंट वाले 3 खंभे पड़े हुए हैं।