थाना अमरिया क्षेत्र पर बरेली हरिद्वार हाइवे पर फौजी मार्केट में चल रहे जैकेट के कारखाने से 8 जनवरी शाम को कारखाना बंद कर अपने घर चला गया था। 10 जनवरी को सुबह जब अपने कारखाने पहुंचा तो देखा उसमें सामान बिखरा पड़ा हुआ था रात में चोर जैकेट सिलने की 9 मशीनें, 4 एफ फोर मशीनें, एक कटर मशीन समेत बिजली का स्टेबलाइजर, इन्वर्टर, दो बैटरे चोरी कर फरार हो गए।