रजौली: लगातार बारिश से गुरुपर्व मेले की रौनक फीकी, दुकानदार और कलाकार मायूस
Rajauli, Nawada | Sep 16, 2025 रजौली नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे गुरुपर्व मेले में लगातार बारिश से रौनक फीकी पड़ गई है। 15 से 22 सितंबर तक चलने वाले मेले का दूसरा दिन भी सन्नाटे में बीता। 14 सितंबर से हो रही रिमझिम बारिश के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। दर्जनों दुकानदार और अपनी कला दिखाने आए कलाकार मायूस हैं। जानकारी 6 बजे प्राप्त।