बड़वानी: शरद पूर्णिमा पर धनोरा पुनर्वास के भिलट देव मंदिर में औषधीय खीर का वितरण
ग्राम धनोरा पुनर्वास में स्थित श्री भीलट देव मंदिर सहित नगर अंजड में शरद पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया दरअसर देर-रात तक शरद पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं में हर्षोल्लास दिखाई दिया परंपरा अनुसार भीलट देव मंदिर में पुजन उपरांत 65 लीटर दुध व सामग्री से बनी औषधीय खीर सभी लोगों को खिलाई गई मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात को दुध से बनी खीर खाने की मान्यताएं प्रचलित है।