बिदुपुर: दिलावरपुर पश्चिम गांव के वायु सेना वारंट ऑफिसर की भटिंडा में मौत, शव घर आते ही मचा कोहराम
वायु सेना में पदस्थापित वारंट ऑफिसर रत्नेश कुमार के पंजाब के भटिंडा में मौत के बाद बुधवार को दिन के करीब 11 बजे उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव विदुपुर के दिलावरपुर पश्चिम लाया गया ।उनका शव आते ही मृत सैनिक के घर पर कोहराम मच गया ।विदित हो कि ड्यूटी के दौरान बीते 22 सितंबर को सीने में दर्द हुआ था और अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई ।