गाज़ियाबाद: साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठग गैंग का किया भंडाफोड़, गैस एजेंसी और नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, चार गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग खुद को रिलायंस गैस, इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम जैसी बड़ी कंपनियों का प्रतिनिधि बताकर लोगों से गैस एजेंसी और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। इस दौरान पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।