बड़वाह: ग्राम काटकूट से मां दुर्गा की अखंड ज्योत लेने बीस भक्तों का दल पैदल पावागढ़ रवाना
बड़वाह ब्लाक के ग्राम काटकूट से मां दुर्गा भवानी की अखंड ज्योत लेने के लिए बुधवार को बीस भक्तों का दल 350 किमी की पैदल यात्रा कर पावागढ़ के लिए रवाना हुआ है।जो पावागढ़ पहुंचकर माता के दर्शन करेंगे और अखंड ज्योत लेकर नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर पुनःकाटकूट पहुंचेंगे।