बलियापुर: बलियापुर के सुरुगा में भारी बारिश से कई टोलों के घरों में घुसा पानी
बलियापुर के सुरंगा पंचायत के बाउरी टोला,बोदरा भारी बारिश के वजह से सरकारी बड़ा तालाब का पानी घरों में घुस जाने से काफी कीड़े जीव जंतु का डर घर वालों को सता रहे थे एवं उन लोगों का आवागम घर से निकलना अपने मजदूरी करने के लिए कहीं बाहर जाना काफी कठिनाई हो चुकी थी जिसे देखते हुए प्रमुख पिंकी देवी के प्रतिनिधि विजय रजक समाज सेवी गोपाल बाउरी ,समरेश देव आदि थे