द्वारका: त्रिवेणी अपार्टमेंट में हादसा, बेसमेंट में ब्लास्ट, पानी भरा
द्वारका सेक्टर 16 बी स्थित त्रिवेणी हाइट अपार्टमेंट में तेज आवाज के साथ धमाका होने और बेसमेंट में पानी भरने से यहां रहने वाले सैकड़ो लोग पैनिक सिचुएशन में आ गए। सोसायटी के पदाधिकारियों ने आज सोमवार 6 अक्टूबर को बताया कि यहां के स्ट्रक्चर को लेकर पहले भी हम लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं। कुछ ही साल हुआ है, यह स्ट्रक्चर बनकर तैयार हुआ...