नारनौल: नारनौल के गांधी मार्केट में गिरी दो पुरानी हवेली, मुख्य बाजार का रास्ता बंद, बड़ा हादसा टला
शहर के सब्जी मंडी की ओर चढ़ाई पर गांधी बाजार में करीब 100 साल से भी ज्यादा पुरानी कई हवेलियां हैं। एक-दो हवेलियों का हिस्सा बरसात के समय गिर भी गया था। गांधी बाजार के पीछे ही एक हवेली का हिस्सा गिरा था। उससे कोई हताहत तो नहीं हुआ था। लोगों ने इस हवेली को गिराने की मांग नगर परिषद से की थी। वहीं खेतानाथ कॉम्पलेक्स के पास भी एक पुरानी हवेली का हिस्सा गिर गया था।