कुलपहाड़: कुलपहाड़ थाना क्षेत्र में डायल 112 की तत्परता से मां सहित चार मासूमों की जिंदगी बची
महिला रामकुमारी पत्नी बबलू अहिरवार (उम्र 45 वर्ष) तथा उसके चारों बच्चों क्रमशः शिवानी (10 वर्ष), दीपिका (13 वर्ष),आयुष (8 वर्ष), कार्तिक (5 वर्ष) को समझा-बुझाकर सुरक्षित रूप से रेलवे ट्रैक से हटाया और संबंधित थाने कुलपहाड़ पहुंचाया। इस प्रकार पुलिस की तत्परता एवं मानवीय संवेदनशीलता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और पाँच जिंदगियाँ बचाई गईं।पीआरवी ने यह कारवाई की।