छातापुर: झखाड़गढ़ पंचायत के शिवनी घाट स्थित सुरसर नदी में नहाते समय 3 किशोरियाँ डूबीं, 2 को बचाया, 1 लापता
छातापुर प्रखंड के झखाड़गढ़ पंचायत के शिवनी घाट स्थित सुरसर नदी में नहाने के दौरान मंगलवार को दिन के ढाई बजे 3 किशोरी नदी की तेज धारा में बहने लगी। इस दौरान तीनों किशोरियों द्वारा जोर जोर से बचाने की आवाज लगाई गई। उनकी आवाजों को सुनकर स्थानीय जानकार लोग किशोरियों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दिया। जिसके बाद दो किशोरी मौके पर से ही बचा लिया गया। जबकि एक क