बाघमारा/कतरास: कतरास में केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति की कार्यकारिणी बैठक कतरास में संपन्न हुई। बैठक में समाज में युवाओं की भूमिका और संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। इस दौरान आगामी सत्र की कार्ययोजना तय की गई और नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया गया।