कुशलगढ़: कुशलगढ़ में भील विकास समग्र परिषद के सभागार में हुई बैठक, समाज उत्थान को लेकर लिए गए निर्णय, संत महंत कोतवाल रहे मौजूद
कुशलगढ़ के भील समग्र विकास परिषद सभागार में पूर्व संसदीय सचिव भीमा डामोर सहित का जन प्रतिनिधि संत महंत कोटवाल के सानिध्य में समाज उत्थान को लेकर बैठक आयोजित की गई। सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।