अयोध्या में डाक अधिकारियों संग कर्मियों ने साइकिल यात्रा के माध्यम से फिट इंडिया के लिए किया जागरूक
Sadar, Faizabad | Aug 3, 2025
फिट इंडिया तहत दर्जनों डाक अधिकारी संग कर्मियों ने फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज एवं डाक विभाग की योजनाओं को जन जन तक पहुचानें के उद्देश्य से साइकिल यात्रा निकाल कर लोगों को किया जागरूक।मण्डल कार्यालय से रिकाबगंज हनुमान गढ़ी, पुष्पराज चौराहा होते हुए अयोध्या प्रधान डाकघर तक निकली साइकिल यात्रा।