धनबाद/केंदुआडीह: हीरापुर इलाका होगा भक्तिमय, 7 को हरि मंदिर में श्याम प्रभु गुणगान महोत्सव, हरि मंदिर में हुई प्रेस वार्ता
बताते चले की 7 अक्टूबर को धनबाद के हरि मंदिर प्रांगण में भक्ति रस की गंगा बहेगी. कई विख्यात कलाकार श्री श्याम प्रभु गुणगान महोत्सव के आयोजन में भजनो की अमृत वर्षा करेंगे.आयोजन समिति के सदस्य संदीप अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन से जुड़ी जानकारी दी।