बैतूल नगर: बैतूल नागरिक सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा में सदस्यों ने ध्वनिमत से सभी प्रस्ताव स्वीकृत किए
बैतूल नागरिक सहकारी बैंक की 49वीं वार्षिक आमसभा 19 सितंबर शुक्रवार 2 बजे गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बैंक के प्रशासक के.के. शिव ने वर्ष 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन वाचन कर बैंक की सतत प्रगति और आर्थिक लक्ष्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक लगातार विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।