झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोच्ल्या के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने बुधवार शाम 4:00 के आसपास आने वाले मकर संक्रांति के पर्व पर बिक रही चाइनीस मांझा और धातुओं से निर्मित बने मांझे को लेकर कार्रवाई करते हुए झुंझुनू के शहीदन चौक में पतंग डोर की दुकान पर कार्रवाई कर 19 चाइनीज मांझे की चर्खियां जप्त की है और दुकानदार पर कानूनी कारवाई भी की जाएगी