भुसावर: खेडली मोड थाने से 50 मीटर दूर बदमाशों ने मूंगफली बेचने वाले पर किया हमला, हवाई फायरिंग से फैली दहशत
खेडली मोड क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने मूंगफली बेचने वाले की युवक पर हमला कर फायरिंग कर दी। घटनाथाना परिसर से करीब 50 मीटर दूर की बताई जा रही है। बुधवार रात करीब 9:00 की यह घटना थी जहां 5 6 बदमाशों ने ठेला लगाने वाले युवक पर धारदार हथियार से हमला किया और उसके बाद देसी कट्टे से हवाई फायरिंग की। मौके पर मौजूद दुकानदारों ने शोर मचाया तो हमलावर युवक को जबरन ले