पेण्ड्रा रोड गौरेला: पेंड्रारोड -वेंकटनगर रेलखंड के बीच हमसफर ट्रेन बड़े हादसे से बाल-बाल बची, लेबरों पर की गई कार्रवाई
पेंड्रारोड से वेंकटनगर के बीच रेलवे ट्रैक में जहां बिना रेल प्रशासन की जानकारी बिना कोई संकेत के रेलवे ट्रैक में बिना अनुमति के काम कराया जा रहा था, जिसमे जब हमसफर ट्रेन आ रही थी तो मजदूर हड़बड़ा गये और वो सभी ट्रैक छोड़ कर दूर भाग गए जिसके बाद ट्रेन के चालक को कुछ गड़बड़ लगने पर तत्काल ब्रेक मारा लेकिन रेल पटरी में लगे जैक से टकराई जिससे कोई बड़ी घटना होने।