चौगाईं: ओझाबरांव आहर में भाई को बचाने में बहन की डूबकर हुई मौत, आधे घंटे बाद मिला शव, प्रयासों की हो रही सराहना
ओझाबरांव आहर में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर 1 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार घर के बगल में ही स्थित 5 वर्षीय सुहानी और उसका बड़ा भाई मुकुंद दोनों पिता धूरान यादव घूम रहे थे। खेलते खेलते आहर के पास चले गए जहां मुकुंद का पैर फिसल गया। पैर फिसलने के दौरान भाई को डूबता देख बहन ने भी छलांग लगा दी।