सफीदों: शिलाखेड़ी बस अड्डा से दो अवैध पिस्तौल व कर जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Safidon, Jind | Feb 3, 2024 शीला खेड़ी बस अड्डा से दो अवैध पिस्तौल व 4जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार इस बारे में जानकारी देते हुए CIAस्टाफ इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि उनकी टीम बुढा खेड़ा गांव के पास मौजूद थी उन्हें सूचना मिली कि 1 युवक शिलाखेड़ी गांव के बस अड्डा पर खड़ा हुआ है जिसके पास अवैध पिस्तौल है पुलिस ने तुरंत वहां पर रेड कर युवक को काबू किया