पाकुड़िया: मोंगलबांध में पानी से भरे गड्ढे से बुजुर्ग महिला का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
Pakuria, Pakur | Sep 22, 2025 पाकुड़िया के मोंगलबांध गांव के पास स्थित एक पानी भरे गड्ढे से सोमवार को 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला धोरिया देवी का शव बरामद किया गया। वह गांव में अकेली रहती थीं और रोजाना भोजन के लिए अपने देवर के पोते के घर जाया करती थीं। परिजनों के कहा 20 सितंबर को दोपहर से लापता थीं। 2 दिन बाद उनका शव गड्ढे में मिला। घटने की शाम 6 बजे पुलिस निरीक्षक ने स्थलिय तहकीकात किया ।