टांडा: टॉकीज तिराहा के पास चाकू लेकर घूम रहे अयोध्या जनपद निवासी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अलीगंज पुलिस टीम ने सोमवार को टॉकीज तिराहा के पास अयोध्या जनपद निवासी कौशल सोनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी चाकू लेकर घूम रहा है। किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया।