सावर: बनास नदी में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, डीएसटी टीम ने फिल्मी अंदाज में ऑपरेशन किया, 5 जेसीबी, 3 डम्पर और 13 ट्रैक्टर जब्त
बनास नदी में अवैध खनन व परिवहन पर शिकंजा कसते हुए डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) ने बड़ी कार्रवाई की है।टीम ने फिल्मी अंदाज़ में डम्पर में बैठकर नदी पार की,जबकि दूसरे किनारे पर स्कॉर्पियो में टीम इंतज़ार करती रही।मंगलवार दोपहर 1 बजे मिली जानकारी अनुसार पंडेर व जहाजपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान कुल 5 जेसीबी,3 डम्पर और 13 ट्रैक्टर जब्त किए गए।