मधेपुर: महपतिया गांव के वार्ड 8 में आग लगने से एक व्यक्ति का मवेशी घर जला, तीन मवेशियों की झुलसने से मौत
मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के महपतिया गांव वार्ड आठ में आग लगने से मो हैदर अली का मवेशी घर जल गया। आग में झुलसने से तीन मवेशी की मौत हो गई। जबकि एक मवेशी झुलसकर जख्मी है। घटना मंगलवार रात साढ़े ग्यारह बजे घटित हुई बतायी गई है। आग मवेशी घर में जल रहे अलाव से लगने की बात कही जा रही है।