सोहागपुर: पैरीबहरा गांव: नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने वाले की पुलिस अधीक्षक से शिकायत
शहडोल जिले के पैरीबहरा गांव की रहने वाली हीरावती पाव सोमवार को लगभग 3:00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एक शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक को सौपा है, शिकायत पत्र में कहा है कि गांव के ही रहने वाले पुइया पाव के द्वारा हीरावती पाव की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है,और अपने घर में घर का काम कर रहा है,शिकायत के बाद भी पुलिस पुत्री को वापस नहीं ला रही है।