ताल: रावटी में सड़क हादसे में युवक की मौत, दीपावली की खरीदारी करने जा रहा था
Tal, Ratlam | Oct 19, 2025 दीपावली कि खरीदारी करने रावटी आ रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई,पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है,झाबुआ जिले के नवापाड़ा निवासी राजू कटारा पिता बालू शनिवार शाम रावटी में दीपावली की खरीदारी के लिए घर से निकला था। रास्ते में रानीसिंग और रावटी रेलवे स्टेशन के बीच स्थित गौशाला के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया।