हुज़ूर: समान थाना क्षेत्र में शराब से लदी गाड़ी दुकान के सामने नाली में घुसी
समान थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंपोजिट शराब की दुकान के पास देर शाम हादसा हो गया। शराब से लदा 407 वाहन सड़क के किनारे बने नली में गहरे गड्ढे में फँसकर पलट गया। हादसे में हजारों रुपये की शराब बर्बाद हो गई और सड़क पर आवागमन घंटों तक ठप रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की जर्जर हालत और नगर निगम रीवा के अंतर्गत चल रहे अधूरे नाली निर्माण इस हादसे का मुख्य कारण|