जिले में महिला चिकित्सक की कमी की वजह से एक बार फिर महिला नसबंदी शिविर में अवस्था का आलम देखा गया। नसबंदी कराने आई महिलाएं पूरा दिन परेशान होते हुए दिखाई दी। महिलाओं को हो रही परेशानियों की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य केसर बिसेन अस्पताल पहुंची और अव्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी जताई। जिपंचास ने कहा कि वह स्वास्थ्य समिति की बैठक में इस मुद्दे को उठाएगी।